Uttar Pradesh: फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के अंतर्गत जहानाबाद थाना क्षेत्र के पोजेपुर के समीप गली आई तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक में सवार होकर स्कूल से लौट रही छात्रा को टक्कर मार दिया. हादसे में बाइक सवार छात्रा उछलकर दूर जा गिरी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद अस्पताल मे लेकर पहुंची जहाँ पर चिकित्सक ने मृत छात्रा को घोषित कर दिया. मृतक छात्रा की पहचान जहानाबाद थाना के भवानीसिंह का पुरवा निवासी मुकेश कुशवाहा की 140वर्षीय पुत्री भूमिका के रूप में हुई।वह विकास विद्या मंदिर इंटर कालेज मे 10 वी की छात्रा थी.
गुरुवार को छुट्टी के बाद छात्रा गांव के पड़ोसी युवक हिमांशु पुत्र अजीत उर्फ रामौतार के साथ बाइक में बैठी और घर जा रही थी।घटना उस दौरान हुई जब पोजेपुर के समीप गली से एक स्कार्पियो गाड़ी तेजी से निकल आई और सीधे बाइक में टक्कर मार दिया.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंच या जहा पर मृत घोषित कर दिया गया।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरू किया है।वही टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश कर रही है. बाइक चालक हिमांशु को मामूली चोटे आई जिसका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया.
घटना के बाद छात्रा के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।छात्रा के पिता व छोटे भाई का रो-रो करके बुरा हाल है. जहानाबाद थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा. वाहन को कब्जे मे लेने का प्रयास किया जा है।तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी.