Left Banner
Right Banner

उत्तर प्रदेश: उपजिलाधिकारी के निरीक्षण में मिला मंदिर का फर्जी ट्रस्ट…

बहराइच: मिहींपुरवा बहराइच तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में कारी कोट ग्राम पंचायत में कारी कोट मंदिर के नाम से एक वर्षों पुरानी मंदिर स्थापित है जहां हर वर्ष राम मेला लगता है.

इस मेले की देखरेख वहां के पुजारी के द्वारा की जा रही थी परंतु कुछ लोगों ने एक मनगढ़ंत ट्रस्ट का गठन कर उसे उपनिबंधक कार्यालय से रजिस्टर्ड कर लिया था जो प्रथम दृष्टता अविधिक प्रतीत होता है. विगत दिनों उप जिलाधिकारी मिहीपुरवा रामदयाल के द्वारा मंदिर के निरीक्षण में वहां के पुजारी ने शिकायत किया कि ट्रस्ट में सम्मिलित सदस्यों के द्वारा यहां मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है तथा मंदिर में उन्होंने अपना एक अलग दान पत्र स्थापित कर रखा है जिस पैसे का कोई लेखा जोखा नहीं करते हैं तथा उसका कोई उपयोग नहीं होता है.

इस शिकायत पर एसडीएम ने तत्काल उस ट्रस्ट को निरस्त करने के लिए उनके सदस्यों को नोटिस दी है तथा थाना सुजौली को मंदिर में रखे हुए ट्रस्ट के द्वारा दान पत्र को हटाने का आदेश दिया है उप जिलाधिकारी ने बताया कि एक हफ्ते का समय ट्रस्ट के सदस्यों ने लिया है उसे निरस्त कराकर एकत्र किए गए धन को वापस करेंगे तथा ऐसा न करने पर उन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

सूत्रों से प्राप्त हुआ है कि अभी तक मंदिर से ट्रस्ट द्वारा रखी गई दान पेटी पुलिस द्वारा हटवाई नहीं गई है.

Advertisements
Advertisement