Uttar Pradesh: सहारनपुर की एंटी करप्शन टीम ने थाना रामपुर मनिहारान में तैनात एक दरोगा को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया है. पीड़ित का आरोप है कि उसके भाई का पेड़ कटवाने को लेकर विवाद था. विपक्ष ने उसका नाम भी लिखवा दिया था, फिर से नाम कटवाने के नाम पर दरोगा 35 हजार मांग रहा था. थाना रामपुर मनिहारान में दरोगा जसवीर सिंह को एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया.
पीड़ित टेंशन लाल सिंचाई विभाग में तैनात है. पीड़ित के भाई झल सिंह का जमीन के पेड़ कटवाने को लेकर गांव में विवाद हो गया था. दूसरे पक्ष ने झल सिंह और टेशन लाल का नाम भी लिखवा दिया था. टेशन लाल का आरोप है कि, दरोगा जसवीर सिंह ने उसका नाम कटवाने के लिए 35 हजार की रिश्वत मांगी थी.
टेशन लाल ने बताया कि, उसके स दरोगा का फोन गया था. पीड़ित ने बताया कि, उसने दरोगा को बताया कि, मैं मौके पर मौजूद नहीं था तो मेरा नाम फिर में क्यों लिखा हुआ गया है. मैं सिंचाई विभाग में सरकारी कर्मचारी हूं, मेरा नाम कटवा दीजिए. आरोप है कि, दारोगा ने खेत से पेड़ कटवाने और फिर से नाम काटने के लिए 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. आरोप है कि, उसने 5 हजार की रिश्वत दे दी थी. शुक्रवार को पीड़ित 20 हजार लेकर थाने में पहुंचा था. पीड़ित में सहारनपुर एंटी करप्शन को शिकायत की थी.