Uttar Pradesh: सुल्तानपुर शहर के दरियापुर में रेल ट्रैक पर रियल एस्टेट कारोबारी नरेश माहेश्वरी का शव दो हिस्सों में मिला था, मालगाड़ी से कटकर सुसाइड करने वाले नरेश के सुसाइड नोट से मामले का खुलासा हुआ.
मृतक की पत्नी चंचल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है सुसाइड नोट में तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया है, इनमें प्रॉपर्टी डीलर श्रीकृष्ण सोनी उर्फ बब्लू उर्फ टिक्कू, मुंबई निवासी साढू गगनदीप सिंह और बंगलुरू के शरण प्रदीप देसाई शामिल हैं. चंचल के अनुसार, श्रीकृष्ण सोनी ने उनके पति से पैसे लिए थे. पैसे वापस नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. घटना वाले दिन सुबह नरेश ने श्रीकृष्ण सोनी और अन्य लोगों से पैसों की वापसी के लिए फोन पर बात की थी.
पुलिस जांच में पता चला है कि, आरोपी प्रॉपर्टी डीलर ने कई अन्य लोगों को भी अपना शिकार बनाया है. सूत्रों के अनुसार, मामले की गहन जांच से कई प्रतिष्ठित लोगों के नाम सामने आ सकते हैं. घटना के 48 घंटे बाद भी मुख्य आरोपी फरार है, एएसपी अखंड प्रताप सिंह के मुताबिक मामले की जांच जारी है, भूमाफियाओं के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.