Uttar Pradesh: सोनभद्र में संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जाने क्या है मामला

सोनभद्र: के ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम बैरपुर टोला सुखरा में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने रिश्तेदार के घर गया था और वहां से वापस लौटते समय यह घटना घटी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक की पत्नी निर्मला ने बताया कि उनके पति अपनी बहन के घर गए थे और दो दिन पहले वहां से चले थे। बुधवार को कुछ बच्चों ने उन्हें पिकनिक जाते हुए देखा था। बाद में गांव वालों ने उनके शव को देखा, जिस पर जले के निशान थे. आसपास कई तार भी मिले हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य काशी राम ने कहा कि उन्हें लगता है कि हत्या करके शव को यहां फेंका गया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल के आसपास संदिग्ध पत्थर और तार मिले हैं जो इस क्षेत्र में आम नहीं हैं.

ओबरा पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement