अमेठी में गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के मेहनपारा गांव में शनिवार को एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान 50 वर्षीय नरेंद्र बहादुर सिंह के रूप में हुई है.
नरेंद्र बहादुर सिंह अपने खेत में सुबह कीटनाशक का छिड़काव करने गए थे। इसी दौरान अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़े. मौके पर मौजूद साथी ने परिजनों को घटना की सूचना दी.
परिजन तुरंत उन्हें निजी वाहन से गौरीगंज के मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वहां डॉ. पिताम्बर कनौजिया ने जांच के बाद उन्हें मत घोषित कर दिया.
सूचना मिलते ही गौरीगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अचानक हुई इस घटना से परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने बताया कि नरेंद्र बहादुर मेहनतकश किसान थे और पूरी तरह खेती पर निर्भर रहते थे। गांव में भी उनकी अच्छी छवि थी। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मृतक के घर पर उमड़ पड़ी और लोगों ने परिवार को सांत्वना दी.