Uttar Pradesh: इटावा में होटल संचालक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस पर भी कार्यवाही न करने का आरोप 

Uttar Pradesh: इटावा शहर में एक होटल संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, 35 वर्षीय बिट्टू यादव, जो रेलवे स्टेशन के पास एक भोजनालय चलाते थे, होली के दिन दोपहर से लापता थे. उनका शव अगले दिन लखना नहर में मिला, इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि बिट्टू यादव होली के दिन दोपहर करीब 2 बजे अपने मित्र डॉक्टर पप्पू से मिलने गए थे. परिजनों के अनुसार, बिट्टू का डॉक्टर पप्पू के साथ पैसों का लेनदेन था, परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर पप्पू ने पैसों के विवाद में बिट्टू की हत्या कर दी. पुलिस ने डॉक्टर पप्पू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में ढिलाई बरत रही है और अभी तक नामजद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.

इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार न्याय की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा। एसएसपी ने मामले की जांच सिविल लाइन थाने को सौंपी, परिजन थाने पहुंचे और कार्रवाई न होने पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया। परिवार का कहना है कि पुलिस अभी तक नामजद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है.

स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है, उनका कहना है कि, पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए.
पुलिस का कहना है कि, वे मामले की जांच कर रहे हैं और सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Advertisements