Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के पुलिस लाइन में दरोगा की संदिग्ध मौत…

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में एक दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के निवासी दरोगा अजीत कुमार सिंह का शव उनके कमरे में मिला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है. डॉक्टर दिनेश द्वारा किए गए पोस्टमॉर्टम में यह भी सामने आया कि, मृतक का लीवर भी डैमेज था.

अधिक मात्रा में शराब सेवन के कारण विसरा को जांच के लिए भेजा गया है. मृतक का परिवार अयोध्या में रहता है, वह अकेले सुल्तानपुर में एक कमरे में रहते थे. घटना की सूचना मिलने पर पिता प्रभुनाथ सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्य पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे. मामले में एक नया मोड़ तब आया जब मृतक के पिता ने पुलिस दबाव का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों का दबाव काफी है. इसलिए वे कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, विसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा.

Advertisements
Advertisement