सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के अहिरी फिरोजपुर गांव में एक दलित परिवार की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान रोशनी (22) के रूप में हुई है. गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे पड़ोसियों ने रोशनी का शव घर में दुपट्टे से लटका हुआ देखा. परिजन उसे तुरंत दोस्तपुर के निजी अस्पताल राहत ले गए. वहां से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर भेजा गया. डॉक्टरों ने रोशनी को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी.
दोस्तपुर थाने की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे परिजनों को शव लेकर भटकना पड़ा. अंत में मां गीता देवी पड़ोसियों की मदद से शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंडनगर पहुंचीं. वहां अखंडनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रोशनी की शादी एक साल पहले राहुल से हुई थी, जो पटियाला में मजदूरी करते हैं.
आपको बता दें इसी दिन सुबह रोशनी की छोटी बहन रेशमा (19) ने भी जहर खा लिया. उसका शाहगंज, जौनपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिवार पहले से ही मुसीबत में है. जून में पिता रमेश कुमार एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अभी भी बिस्तर पर हैं.