Uttar Pradesh: तांत्रिक ने घर बुलाकर युवती से किया रेप: 18 लाख रुपए ठगा और बांधकर पीटा 

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर में तांत्रिक ने कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर एक दूसरे से रेप किया उसने पहले अप को पंजाब से निघासन के सिंगाही बुलाया.

विश्वास दिलाया कि काली मां की पूजा करोगे तो आपको वीजा आसानी से मिल जाएगा। उसने अपनी जमीन बेचकर तांत्रिक को 18 लाख रुपए दे दिया। लेकिन वीजा नहीं मिला बाद में उसी ने पैसे वापस मांगे तो तांत्रिक ने घर बुलाकर चाय में नशीली दवा मिलाकर पीला दिया। उसके बाद रेप किया। अगली सुबह उठने इसका विरोध किया इसका तांत्रिक ने कहा कि घबराओ नहीं मैं तुमसे शादी कर लूंगा.

इसके बाद घर में फूलों का माला मंगवाकर जयमाला डाला कहने लगा कि अब तुम मेरी पत्नी हो। हम साथ रहेंगे लेकिन अभी तुम पंजाब जाओ मैं बाद में तुमको बुला लूंगा। इसके बाद युवती पंजाब चली गई दोनों फोन पर बात करते रहे लेकिन धीरे तांत्रिक ने युवती से बात करना बंद कर दिया.

15 अगस्त को निघासन पहुंची तो तांत्रिक ने उसके साथ मारपीट की। युवती ने पुलिस के पूरे मामले की शिकायत की इसके बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिंगाही थाना क्षेत्र के सिंगाही कस्बे का है.

सिंगाही कस्बे में तांत्रिक रविंद्र जैन का घर है। रविंद्र की अभी शादी नहीं हुई है. घर में बड़े भाई, भाभी और भतीजा रहता है। वह संत का काम करता है। 2020 में उसकी मुलाकात पंजाब के शरण जिले की रहने वाले यूपी से हुई. रविंद्र ने वीजा दिलाने का दावा करके उसे 18 लाख की ठगी की. पैसे वापस मांगने पर को अपने घर बुलाता और भेज दिया. ज़ब युवती को अपने साथ तभी होने का एहसास हुआ तो वह उसके घर पहुंची वहां कार्तिक ने उसके साथ मारपीट की.

युवती किसी तरह पास के गुरुद्वारे में पहुंची वहां सिख समुदाय के लोगों से आपबीती सुनाई. मौके पर 50 लोग युवती की तरफ से थाने गए और पुलिस से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने शांति को विस्तार कर लिया है और जांच में जुटी है.

Advertisements
Advertisement