Uttar Pradesh: सहारनपुर शिक्षिका ने देवबंद के एक स्कूल के प्रबंधक पर चाकू दिखाकर विद्यालय के अंदर ही दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद शिक्षिका का मेडिकल परीक्षण कराया. आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 21 मई को स्कूल के प्रबंधक ने बच्चों की छुट्टी कर दी. केवल स्टाफ को आने के लिए कहा था. बृहस्पतिवार सुबह जब वह स्कूल पहुंची तो वहां उसके और प्रबंधक के अलावा कोई नहीं था.
आरोप है कि प्रबंधक ने उसे अपने कमरे में रखी मेज की चादर सही करने के बहाने कमरे में भेज दिया और पीछे से आकर कमरा बंद कर लिया. चाकू से डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. जबकि आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है