Uttar Pradesh: सड़क हादसे में किशोर की मौत, इमाम गंभीर रूप से घायल, घर में मचा कोहराम

बरेली इमाम के साथ इंतकाल में शामिल होने जा रहे किशोर की शुक्रवार को सड़क हादसे मौत हो गई. इसमें गंभीर घायल बाइक चालक इमाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

राहगीरों के अनुसार घटना शुक्रवार की है शेरगढ़ रोड पर शाही कस्बे के मुख्य चौराहे के नजदीक ग्रामीणों ने बताया कि मथुरा की तहसील छाता के गांव विशंभरा निवासी मुकीम अहमद थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव विशंभरा में निवास करते हैं वह शेरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घाटगांव के मजरा नूर मोहम्मद गोटिया स्थित मस्जिद में इमाम का कार्य करते हैं. उनके साथ वही का 14 वर्षीय हाफिज रियाज भी उनके कार्य में सहयोग के लिए रहता था यहीं पर वह कक्षा 7 का छात्र था इमाम मुकीम अहमद के परिवार में किसी का इंतकाल होने पर हाफिज रियाज के साथ वह मथुरा जा रहे थे कस्बा के मुख्य चौराहे पर पहुंचने के करीब 300 मीटर पहले सामने आ रही तेज कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.

हादसे मे बाइक पर बैठा 14 वर्षीय हाफिज रियाज के सिर में गंभीर चोट लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने सड़क पर घायल पड़े इमाम मुकीम अहमद को अस्पताल भेजा जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है मृतक हाफिज रियाज पांच भाई व तीन बहनों में सबसे छोटा था सूचना मिलते ही नूर मोहम्मद गोटिया के कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए.

बताया जा रहा है इसी वर्ष 20 जनवरी को रमजान महीने में हाफिज रियाज ने नूर मोहम्मद गोटिया की मस्जिद में ग्रामीणों के समक्ष याद करके पूरा कुरान शरीफ 3 घंटे में सुना दिया था. इसी खुशी में ग्रामीणों ने चंदा करके हाफिज रियाज को बाइक गिफ्ट कर दी थी इसी बाइक से शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में हाफिज रियाज की मौत हो गई शाही थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में किसी ने तहरीर नहीं दी है.

Advertisements
Advertisement