इटावा: विकास खंड महेवा क्षेत्र के अहेरीपुर जगमोहन गांव में स्थित एक स्वीमिंगपुल में डूबने से रविवार को एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के बाद स्वीमिंगपुल का संचालक आनन-फानन में मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महेवा ले गया और वहां छोड़कर फरार हो गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। काफी देर तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी, जिसके बाद सूचना पर तहसीलदार भरथना, फोरेंसिक टीम और अहेरीपुर चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के सीएचसी महेवा पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के अनुसार, अहेरीपुर में संचालित एक स्वीमिंगपुल में दोपहर के समय यह दुखद घटना घटी, बताया जा रहा है कि, किशोर अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. वहां मौजूद पांच-छह अन्य युवकों ने उसे तुरंत पानी से बाहर निकाला, इसके बाद, मृतक के साथी उसे आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी महेवा ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उसे छोड़कर भाग गए। अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक वर्मा ने बताया कि जब किशोर को एंबुलेंस से लाया गया, तो उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए। तहसीलदार भरथना राजकुमार सिंह, फोरेंसिक टीम और अहेरीपुर चौकी इंचार्ज मान सिंह मय पुलिस फोर्स के तत्काल सीएचसी महेवा पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने मौके पर गहन जांच कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। क्षेत्रीय लेखपाल राहुल भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने भी घटना से संबंधित जानकारी जुटाई.
काफी मशक्कत के बाद मृतक किशोर की पहचान हो पाई। मृतक की पहचान गोपाल जी सेंगर के रूप में हुई, जो कि केशव सिंह सेंगर का 13 वर्षीय पुत्र था और अजीतमल थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव का निवासी था। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है, फरार स्वीमिंगपुल संचालक की तलाश जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना के समय स्वीमिंगपुल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं और किशोर की डूबने की असली वजह क्या थी, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि किशोर के साथ आए अन्य युवक उसे अस्पताल में छोड़कर क्यों भाग गए.