Uttar Pradesh: श्रावस्ती में बिजली गिरने से किशोरी की मौत हो गई. वह बारिश में घर के बाहर खेल रही थी. इसी समय बिजली की चपेट में आ गई. घरवालों ने देखा तो वह बिलख उठे. पांच भाइयों में इकलौती बेटी थी.
यूपी के श्रावस्ती में शुक्रवार को बिजली गिरने से किशोरी की मौत हो गई. वह बारिश में घर के बाहर खेल रही थी. घरवालों ने देखा तो वह बिलख उठे. शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मूल रूप से बलरामपुर जिले के हरैया थाना क्षेत्र के चौधरीडीह के मजरा भटपुरवा गांव निवासी छिद्दन (13) पुत्री रियासत अली के घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच बरसात होने लगी. छिद्दन बारिश में खेलती रही.
इसी समय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गई. परिवार के लोगों ने देखा तो वह उसे लेकर आनन-फानन सीएचसी, सिरसिया पहुंचे. यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोरी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
बताया गया कि छिद्दन पांच भाइयों में इकलौती बहन थी। परिवार के लोग किशोरी का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे, इसलिए शव लेकर घर चले गए.