बहराइच: जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है एक 13 वर्षीय किशोरी मोबाइल चार्ज को प्लग में लगते ही करंट की चपेट में आ गई जिसके चलते उसके दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. किशोरी की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों के मुताबिक जैसे ही किशोरी ने मोबाइल चार्जर प्लग में लगाया कि अचानक चार्जर में करंट उतर आया है जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पूरा मामला बहराइच जिले के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र का है जहां पर ग्राम पंचायत नोबना के मजरा मुरावन पुरवा में मोबाइल चार्जर से करंट लगने के कारण एक 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई किशोरी की पहचान जितेंद्र मौर्य की पुत्री लक्ष्मी के रूप में हुई है. किशोरी के पिता के अनुसार बिजली आने के पश्चात लक्ष्मी मोबाइल का चार्जर प्लग में लगा रही थी.
इसी दौरान चार्जर में करंट उतर आया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई इस घटना के पश्चात परिवार में शोक का माहौल है क्षेत्रीय ग्रामीणों के मुताबिक किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है अचानक हुई घटना से परिजन दुखी हैं.