उत्तर प्रदेश : जनपद हाथरस के थाना सिकंद्राराऊ क्षेत्र से जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज का अपहरण कर लिया गया था, लेकिन समय पर हुई पुलिस की कार्रवाई ने उनकी जान बचा ली.अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त होकर अपने घर पहुंचे अभिनव ने हाथरस पुलिस का शुक्रिया अदा किया और बताया कि यदि पुलिस समय पर न पहुंचती तो बदमाश उनकी जान भी ले सकते थे.
अभिनव ने बताया कि वह 1 जनवरी को सिकंद्राराऊ में कुछ काम निपटाने के बाद अपने साथियों के साथ एक होटल पर आयोजित पार्टी में शामिल हुआ था.शाम करीब 7 बजे उनके साथियों ने उन्हें सिकंद्राराऊ के पंत चौराहे पर छोड़ दिया, इसके बाद वह एक वाइन शॉप के पास पानी पीने के लिए रुका था.
इसी दौरान अपहरणकर्ताओं ने नशीला पानी पिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया.इसके बाद, उन्हें टेंपो से उतारकर एक स्विफ्ट कार में डाल लिया और अल्मोड़ा ले गए, जहां एक मकान में बंद कर दिया.अभिनव ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें शराब पिलाकर पीटा और उनके एटीएम से जबरन पैसे निकालने की कोशिश भी की.
अभिनव भारद्वाज के अपहरण मामले में यूपी एसटीएफ और हाथरस पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुरादाबाद और हाथरस में अलग-अलग स्थानों पर तीन मुठभेड़ें कीं, जिनमें 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.इस दौरान पुलिस की गोली लगने से 4 बदमाश घायल भी हुए हैं.
अभिनव ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद कहा, कि यदि हाथरस पुलिस समय पर न पहुंचती तो मेरी जान को खतरा हो सकता था.मैं पुलिस का आभारी हूं जिन्होंने मेरी जान बचाई.