Uttar Pradesh: ट्रक की टक्कर से सवारियों से भरा टेंपो पलटा: महिला की मौत, पांच घायल

रायबरेली: बछरावां से शिवगढ़ सवारियां लेकर जा रहे टेंपो को बांदा-बहराइच हाइवे पर ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे टेंपो खाई में गिर गया.
हादसे में घटनास्थल पर ही टेंपो में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर है.
शिवगढ़ इलाके में सोमवार दोपहर बांदा-बहराइच हाइवे पर अल्पी खेड़ा माइनर रानीखेड़ा के समीप पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगने से टेंपो पास की खाई में जाकर गिर गया. टेंपो के अंदर बैठे सवारी में से मौके पर ही महिला चंद्रकला 52 वर्ष पत्नी परसों निवासी मेटमुआ कोतवाली हैदरगढ़ बाराबंकी के मौत हो गई.
मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जिसमें मानसी 18 वर्ष पुत्री राजेंद्र कुमार निवासी रानीखेड़ा,मनोज कुमार पांडे 44 वर्ष पुत्र कन्हैयालाल पांडेय निवासी  शिवली थाना शिवगढ़, ननकई पत्नी हरीलाल 40 वर्ष निवासी जहांगीराबाद, थाना बछरावां, रजनी 52 वर्ष पत्नी श्रीपाल निवासी जागीराबाद थाना बछरावां व चालक राम प्यारे निवासी गणेशगंज थाना शिवगढ़ घायल हो गए। जिसमें से मानसी व मनोज की हालत गंभीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है बाकी का इलाज किया जा रहा है.
शिवगढ़ थाना प्रभारी विंध्य विनय कुमार ने बताया कि मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है अभी तक किसी तरह की तहरीर नहीं मिली तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
Advertisements
Advertisement