बरेली बढ़ते ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए बरेली में अब दिल्ली की तर्ज पर चौराहों का आधुनिकरण होगा नगर निगम से 10 प्रमुख चौराहों की री डिजाइनिंग के लिए 9 करोड रुपए का बजट आरक्षित कर दिया है.
इस काम से शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदल जाएगी नगर निगम किसी अनुभवी निजी कंपनी को विस्तृत ट्रैफिक सर्वे और अध्ययन का जिम्मा सौंपेगा। इसमें घरेलू और व्यावसायिक वाहनों की संख्या ट्रैफिक लोड और भविष्य में बढ़ोतरी का अनुमान व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश समय पर रोक की जरूरत जैसे बिंदुओं का आकलन होगा.
री- डिजाइनिंग में होंगे बड़े बदलाव
हर चौराहे पर अलग-अलग सुधार किए जाएंगे इनमें शामिल है स्थाई डिवाइडर, उनकी ऊंचाई बढ़ाना, रोटरी का आकार बड़ा करना अतिक्रमण हटाना नए यू टर्न बनाना ऑटो और ई-रिक्शा के लिए अलग स्टैंड बनाना.
यह दस चौराहे होंगे आधुनिक
सैटेलाइट, श्यामगंज, डेलापीर ,बीसलपुर, चोपला,चौकी चौराहा, बरेली कॉलेज, मिनी बायपास, नावेल्टी चौराहा.
एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि इन बदलाव के बाद शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा.