Uttar Pradesh: बदायूं फल मंडी में अचानक भयानक आग लग गई, जिससे फल विक्रेताओं के लाखों के फल जलकर खाक हो गए .आग से लगभग एक दर्जन से अधिक फल विक्रेताओं की दुकान आग की चपेट में आ गईं .आग लगने से आस पास अफरातफरी मच गई.
Advertisement
सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन टीम ने ब मुश्किल आग पर काबू पाया. आग से पीड़ित दुकानदारों का भारी नुक़सान हुआ है.हालाकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है वहीं आग लगने की बजह शार्ट सर्किट के फाल्ट से होना माना जा रहा है, दुकानदारों की दुकानों पर लगा बार दाना तिरपाल टीन शैड आदि भी जल गए .
आग से पीड़ित दुकानदारों की रोजी-रोटी का सबाल खडा हो गया है, मध्यम वर्गीय परिवार के दुकानदार फल बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे.
Advertisements