Uttar Pradesh: सोनभद्र में लकड़बग्घे का आतंक, दो लोगों पर जानलेवा हमला, मचा हड़कंप

Uttar Pradesh: सोनभद्र में शुक्रवार का दिन दहशत और अफरातफरी भरा रहा, जब एक आदमखोर लकड़बग्घे ने दो अलग-अलग घटनाओं में एक 10 वर्षीय बच्चे और एक 61 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Advertisement

पहली घटना:

सिरसोती के नकटू पुलिया के पास दोपहर के समय, रामबली अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर से बीजपुर बाजार से घर लौट रहे थे. उनके बेटे सरवन को लघुशंका लगी, तो उन्होंने ट्रैक्टर रोक दिया. सरवन जैसे ही जंगल की तरफ गया, लकड़बग्घे ने उस पर हमला कर दिया। रामबली ने पत्थर मारकर लकड़बग्घे को भगाया, लेकिन तब तक जानवर बच्चे को बुरी तरह घायल कर चुका था, बच्चे के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज एनटीपीसी रिहंद के अस्पताल में चल रहा है.

दूसरी घटना:

पुनर्वास प्रथम में, 61 वर्षीय हीरा गुप्ता जंगल में बकरियाँ चरा रहे थे, तभी लकड़बग्घे ने उन पर हमला कर दिया, उन्हें गंभीर हालत में मध्य प्रदेश के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आदमखोर लकड़बग्घे की तलाश:

इन घटनाओं के बाद, स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। वन विभाग की टीम लकड़बग्घे की तलाश में जुटी हुई है और इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जरहा रेंजर रमेश कुमार मौर्य ने बताया कि दोनों घायलों का इलाज चल रहा है और विभाग द्वारा इलाज का खर्च उठाया जाएगा.

पहले भी हुई थी घटना:

गुरुवार की रात बीजपुर एनटीपीसी कॉलोनी में भी लकड़बग्घे के आने की खबर से कॉलोनीवासियों में दहशत फैल गई थी। सिक्योरिटी गार्ड ने वन विभाग को सूचना दी थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने लकड़बग्घे को जंगल की ओर भगा दिया था.

Advertisements