Uttar Pradesh: छेड़खानी के आरोपी ने कान पड़कर मांगी माफी, कहा- सबको अपनी बहन मानूंगा

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक युवक द्वारा छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. दुबौलिया थाना क्षेत्र के बैरागल गांव का रहने वाला आलम सिद्दीकी नाम का युवक एक छात्रा को एकतरफा प्यार में परेशान कर रहा था. गुरुवार को जब छात्र रास्ते में मिली तो आरोपी ने उसे रोककर बात करने की कोशिश की छात्रा के मना करने पर उसने गुस्से में आकर उसे पर थूक दिया और धमकी देकर चला गया.

Advertisement

पीड़िता ने विश्व हिंदू महासंघ से संपर्क किया संगठन की मदद से दुबौलिया थाने में मुकदमा दर्ज हुआ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कार्रवाई के बाद आरोपी का एक वीडियो सामने आया है वीडियो में आलम कान पड़कर माफी मांग रहा है वह कह रहा है कि अब किसी लड़की को परेशान नहीं करेगा और सभी को बहन की तरह समझेगा.

Advertisements