बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक युवक द्वारा छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. दुबौलिया थाना क्षेत्र के बैरागल गांव का रहने वाला आलम सिद्दीकी नाम का युवक एक छात्रा को एकतरफा प्यार में परेशान कर रहा था. गुरुवार को जब छात्र रास्ते में मिली तो आरोपी ने उसे रोककर बात करने की कोशिश की छात्रा के मना करने पर उसने गुस्से में आकर उसे पर थूक दिया और धमकी देकर चला गया.
पीड़िता ने विश्व हिंदू महासंघ से संपर्क किया संगठन की मदद से दुबौलिया थाने में मुकदमा दर्ज हुआ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कार्रवाई के बाद आरोपी का एक वीडियो सामने आया है वीडियो में आलम कान पड़कर माफी मांग रहा है वह कह रहा है कि अब किसी लड़की को परेशान नहीं करेगा और सभी को बहन की तरह समझेगा.