बहराइच में होमगार्ड की लाश बाग में पड़ी मिली. वह घर से ड्यूटी जाने के लिए निकले थे, फिर कभी नहीं लौटे। घटना से रक्षाबंधन पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं.
यूपी के बहराइच में ड्यूटी पर निकले एक होमगार्ड की लाश शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर बाग में पड़ी मिली. परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा.
मोतीपुर थाना क्षेत्र के निंबिया रायबोझा निवासी सुनील कुमार (46) होमगार्ड के पद पर तैनात थे। इन दिनों सुजौली थाना क्षेत्र के एक बैंक पर उनकी ड्यूटी थी। उनके भाई हुकुमचंद के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह वह घर से ड्यूटी जाने के लिए निकले थे. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद उनके मोबाइल पर कॉल किया. लेकिन, घंटी बजने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं हुआ.
रातभर इंतजार के बाद सुबह परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी बीच घर से करीब 200 मीटर दूर यूकेलिप्टस के बाग में सुनील का शव पड़ा मिला. यह देख परिवार में चीख-पुकार मच गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
परिजनों का कहना है कि सुनील रोजाना बस से सुजौली थाने के लिए आते-जाते थे. किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। भाई हुकुमचंद का आरोप है कि उनके भाई की हत्या की गई है. वहीं पुलिस के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी. घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है.