Uttar Pradesh: कमरे में फंदे से लटकती मिली युवक की लाश, देखकर चीख उठे घर वाले; दो साल पहले हुई थी शादी…

Uttar Pradesh: अमेठी में एक युवक का शव कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता मिला. मां ने देखा तो पछाड़ खाकर गिर गई। शोर सुनकर गांव के लोग जमा हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे. बताया गया कि युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी मायके में रह रही है.

Advertisement

घटना बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के निहाल सिंह पुरवा गांव की है। गांव निवासी शोभ नारायण (26) का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। मां जशोदा देवी उसे बुलाने के लिए उसके कमरे में गई। वहां का दृश्य देखकर उसकी चीख निकल गई। पिता रामसमुझ भी चीख उठे। शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मां जशोदा देवी ने बताया कि दो साल पहले शोभ नारायण की शादी पारा गांव में हुई थी। लेकिन, विवाद के चलते उसकी पत्नी काफी समय से मायके में रह रही है। इसी बात को लेकर बेटा मानसिक रूप से परेशान रहता था.

थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि परिजनों के मुताबिक मृतक का पत्नी से विवाद था। वह माता-पिता के साथ अकेले ही घर पर रह रहा था। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements