Uttar Pradesh: थाने के दीवान आपस में भिड़े, दोनों पर गिरी गाज

बस्ती: पैकोलिया थाने पर तैनाम दो दीवान मंगलवार की रात आपस में भिड़ गए थे. जमकर हुई मारपीट में एक का सिर फटा तो दूसरे के पैर में फ्रैक्चर आ गया.

मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने घायल पुलिस कर्मियों का मेडिकल “लीगल कराया. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव से तत्काल रिपोर्ट तलब की. जांच रिपोर्ट आते ही एसपी ने हेड कांस्टेबिल भानूलाल और विजय प्रताप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच दूसरे सर्किल के सीओ कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी को दे दी है.

मालूम हो कि, मंगलवार की रात तकरीबन 10 बजे माहौल उस समय गर्म हो गया, जब दोनों हेड कांस्टेबल आपस में भिड़ गए. एक-दूसरे को गाली देने से शुरू हुआ विवाद बाद में मारपीट में तब्दील हो गया. देखते ही देखते दोनों ने एक-दूसरे को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मुख्य आरक्षी भानूलाल का सिर फट गया और विजय प्रताप के पैर में गंभीर चोट आई है, दोनों को लहूलुहान देखकर अन्य पुलिस कर्मचारी घबरा गए। बीच-बचाव कराकर दोनों को रात में तकरीबन साढ़े 11 बजे सीएचसी गौर पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एल्कोहलिक टेस्ट के लिए बस्ती रेफर कर दिया गया। बुधवार की शाम को प्रभारी निरीक्षक ने रिपोर्ट एसपी काे दी। जांच रिपोर्ट में बताया जाता है कि दोनो ने शराब पी रखी थी. पहले एक दूसरे को गाली बकी उसके बाद हाथापाई पर उतर आए.

अपर पुलिस अधीक्षक ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच एसपी ने सीओ कलवारी को दी है.

 

Advertisements
Advertisement