Uttar Pradesh: बरेली में मृतक की बेटी ने इंस्पेक्टर के पैरों पर रखा सिर, बोली- मेरे सामने पापा को मार डाला

Uttar Pradesh: बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चकमार्ग की पैमाइश के दौरान गांव बंजरिया निवासी चालीस वर्षीय किसान पप्पू की संदिग्ध हालत में मौत हो गई.

Advertisement

घटना के बाद राजस्व टीम आनन फानन में वहां से चली गई गुस्साए परिजन ट्रॉली में किसान का शव लेकर थाने पहुंचे उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है मृतक किसान की बेटी ने इंस्पेक्टर क्राइम के पैरों पर सिर रखकर न्याय की गुहार लगाई.

बंजरिया निवासी किसान पप्पू गांव के बाहर ही खेत में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे. परिजनों के मुताबिक उनके खेत की मेढ़ से लगकर करीब 80 मीटर का चकमार्ग है इसकी पैमाइश करने राजस्व टीम पुलिस को लेकर बृहस्पतिवार को गांव पहुंची परिजनों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के कहने पर राजस्व टीम ने पैमाइश कर उनके ही खेत में पूरा चकमार्ग निकाल दिया जिसमें धान की फसल खड़ी खे. पैमाइश के दौरान ही राजस्व विभाग की टीम के सामने किसान पप्पू की संदिग्ध हालत में मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक किसान के परिजन शव को ट्रैक्टर ट्राली से लेकर फरीदपुर थाना पहुंचे यहां पर उन्होंने थाने का घेराव किया उधर किसान की मौत के बाद राजस्व टीम मौके से चली गईं. राजस्व टीम पर प्रधान से मिली भगत का आरोप लगाया गया है थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की.

बेटी ने लगाई न्याय की गुहार

मृतक किसान की इकलौती बेटी रूबी ने फरीदपुर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र नेन के पैरों पर अपना सिर रखकर आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई उसने रोते हुए कहा कि उन लोगों ने मेरी आंखों के सामने पापा को मार डाला घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. गांव में पुलिस फोर्स तैनात की है पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements