Uttar Pradesh: खबर सुल्तानपुर से हैं जहां से बड़ी घटना सामने आई हैँ यहां लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बारहवीं की छात्रा के गैंगरेप का शिकार हुई है. पड़ोस के ही रहने वाले दो युवकों पर गैंगरेप का आरोप है, लंभुआ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्जकर लिया है, सीओ लंभुआ ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बताते चले की, जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पूर्व बारहवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. वारदात के समय छात्रा के परिवारीजन एक शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे. छात्रा घर में अकेली थी. आरोप है कि पड़ोस के दो युवक विनोद यादव व कल्लू मिश्रा ने जबरन उसे दबोच लिया. विरोध करने पर उसे बुरी तरह से मारा पीटा। दोनो ने गैंगरेप किया और अश्लील वीडियो भी बनाया है, और जब पीड़िता की हालत बिगड़ गई तो परिजन शनिवार को हालत स्थिर होने पर उसे लेकर कोतवाली लम्भुआ पहुंचे. जहां से उसे सीएचसी लम्भुआ भेजा गया। पीड़िता की मां ने नामजद तहरीर देकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
तो वहीं घटना के विषय मे क्षेत्राधिकारी लम्भुआ अब्दुस सलाम ने बताया कि थाने पर पीड़िता के परिवारजनों द्वारा घटना की सूचना दी गई. इसी क्रम में तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पीड़िता को प्राथमिक उपचार केन्द्र भेज दिया गया. जहां से पता चला कि पीड़िता सम्पूर्ण स्वस्थ्य है और कोई भी बाह्तः चोट के निशान नहीं है. प्राथमिक जांच से ये तथ्य प्रकाश में आया है कि घटना 2 दिन पुरानी है. अभियुक्त उसी गांव के ही निवासी हैं. पीड़ित परिवार और अभियुक्तगण पड़ोसी हैं व पूर्व से परिचित हैं. घटना के अनावरण व गिरफ्तारी के लिए 2 टीमें गठित की गयी हैं. क्षेत्र के एक गांव में बारहवीं की छात्रा गैंगरेप का शिकार हुई है. पड़ोस के ही रहने वाले दो युवकों पर गैंगरेप का आरोप है.
लंभुआ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्जकर लिया है. सीओ लंभुआ ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं.