Uttar Pradesh: बिहार व पंजाब तक पहुंची रंजना के केमिकल रहित मसालों की खुशबू…

Uttar Pradesh: गोंडा जिले की महिलाएं अब राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) से जुड़कर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रही हैं. बेलसर के चीरे बसना गांव की रंजना शुक्ला ने शिव शंभू स्वयं सहायता समूह बनाकर केमिकल मुक्त सब्जी मसाला तैयार करना शुरू किया, जिसकी खुशबू अब गोंडा जिले से निकलकर बिहार, पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड तक पहुंच चुकी है.

Advertisement1

रंजना बताती हैं कि वर्ष 2020 में परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। पति की आमदनी कम थी, तब गांव की एक महिला के सुझाव पर उन्होंने 12 महिलाओं को जोड़कर स्वयं सहायता समूह बनाया और मसाले बेचने की शुरुआत की। शुरुआत में बिक्री कम थी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को मसाले की गुणवत्ता पसंद आई। इसके बाद अरगा ब्रांड के नाम से मसाले विकास भवन की कैंटीन और जिले के मॉल्स में बिकने लगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अरगा ब्रांड को अमेजन से जोड़ने में मदद की. अब ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर खड़ा और पिसा मसाला बिक रहा है। समूह मिर्च पाउडर, हल्दी, धनिया, गरम मसाला, चाट मसाला, मीट मसाला सहित कुल 12 प्रकार के मसाले बना रहा है. इनमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं मिलाया जाता, जिससे ये सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं. रंजना का समूह अब हर साल लाखों रुपये की आमदनी कर रहा है और दर्जनों महिलाओं को रोजगार का साधन दे रहा है.

Advertisements
Advertisement