Uttar Pradesh: संग्रामपुर क्षेत्र के एक गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बारात निकलने से ठीक पहले एक युवती मंडप पर पहुंच गई और खुद को दूल्हे की पत्नी बताते हुए शादी रुकवाने की ज़िद पर अड़ गई। युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने उससे पहले ही मंदिर में शादी की थी और अब धोखे से दूसरी शादी करने जा रहा है.
युवती ने बताया कि वह कई वर्षों से युवक के साथ प्रेम-सम्बंध में थी। पारिवारिक असहमति के कारण दोनों की शादी नहीं हो सकी, लेकिन पिता की मृत्यु के बाद 25 मार्च 2025 को दुर्गन भवानी मंदिर में उन्होंने शादी कर ली थी। युवती का आरोप है कि बिना तलाक या कानूनी प्रक्रिया के युवक अब दूसरी शादी कर रहा है, जो अन्यायपूर्ण है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि वर्ष 2024 में युवती ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज कराया था, जिसमें वह जेल गया था और वर्तमान में जमानत पर बाहर है। हालांकि पुलिस को अब तक युवती द्वारा बताए गए विवाह की कोई वैध या कानूनी पुष्टि नहीं मिल पाई है.