अमेठी: कोतवाली क्षेत्र में अपराध का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, हत्या,लूट और चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं कोतवाली अमेठी क्षेत्र के केशवरगर रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना ने क्षेत्रवासियों को चिंतित कर दिया है. वेरिफिकेशन एजेंट विवेक तिवारी (निवासी अलहदादपुर, पुत्र स्व. सूर्य नारायण तिवारी) की बाइक (नंबर UP44 AY 2315) चोरी हो गई. यह घटना उस समय हुई जब विवेक तिवारी एक लोन वेरिफिकेशन के काम से रेलवे क्रॉसिंग केशवनगर के पास पहुंचे थे.
घटना का समय शाम करीब 3:30 से 4:00 बजे के बीच बताया गया है. विवेक तिवारी ने अपनी बाइक रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़ी की थी. जब वह अपना काम निपटाकर वापस लौटे, तो उनकी बाइक वहां नहीं मिली.
पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर बाइक चोरी की सूचना दी. इसके बाद कोतवाली अमेठी में लिखित तहरीर देकर मामले की प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया.पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही चोरी में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बाइक बरामद की जाएगी.