Uttar Pradesh: करंट लगने से छह बहनों के इकलौते भाई की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम  

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य जनपद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पर बहराइच जिले के मोतीपुर क्षेत्र से बहनोई के घर गए युवक के तीन सेट लगाते समय हाई वोल्टेज लाइन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र के चमारन पुरवा गांव का है जहां पर बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मेडकिया गांव निवासी राजेश उर्फ राजू अपने बहनोई श्याम लाल के घर पैर की समस्या का इलाज कराने गया था बहनोई के घर में टीन शेड लगाने के काम में वह मदद करने चला गया तभी लोहे की पाइप को ऊपर उठते समय हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में राजू आ गया करंट लगने से मौके पर ही राजू की मौत हो गई.

बिजली का हाई टेंशन तार लोगों के मुताबिक काफी समय से नीचे की तरफ थोड़ा लटका हुआ था कई बार मौखिक तौर पर भी ग्रामीणों के मुताबिक शिकायत की गई लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया था.

मृतक राजू 6 बहनों का इकलौता भाई था और वह अविवाहित था राजू की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है मामले की सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई है पुलिस में मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement