Uttar Pradesh: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है सड़क हादसे में घर का इकलौते चिराग की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव बड़ौरा में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई मृतक की पहचान भूपेंद्र सिंह पुत्र आनंदपाल के रूप हुई है.
जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र सिंह मोटरसाइकिल से जा रहे थे इस दौरान वह एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए ट्रॉली के पहिए के नीचे आने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है.
कोतवाल संजय तोमर के अनुसार मामले की जांच की जा रही है सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है.
परिजनों को जैसे ही भूपेंद्र की मौत की खबर मिली घर में शोक छा गया अस्पताल में परिजन दुख से व्याकुल है घर के इकलौते चिराग के बुझने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.