Uttar Pradesh: महाकुंभ प्रयागराज में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण लक्ष्य की हुई पूर्ति…

Uttar Pradesh: प्रयागराज संगम नगरी में अनंत श्री विभूषित परम् पूज्य गुरुदेव पं. देव प्रभाकर शास्त्री “दद्दा जी”, पूज्य “जिज्जी” की असीम कृपा से पूज्य गृहस्थ संत डॉ. अनिल शास्त्री जी के सानिध्य में प्रयागराज के सेक्टर नंबर 9 में चल रहे 136 वे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारूद्रयज्ञ महा रुद्राभिषेक के आस्था व भक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा है.

Advertisement

प्रातः काल से ही हर हर महादेव, ऊं नम: शिवाय, जय भोलेनाथ की गूंज सुनाई पडने लगती है. जब रोजाना हजारों महिला व पुरुष पवित्र गंगा नदी दद्दा जी घाट में स्नान कर मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग निर्माण में लग जाते हैं. चार दिन में 1 करोड़ 37 लाख शिवलिंग का निर्माण कर लक्ष्य की पूर्ति हो गई है.

आज प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं ने शिवलिंग निर्माण किया और दोपहर को रुद्राभिषेक किया गया इसके पश्चात पवित्र गंगा नदी में शिवलिंगों का विसर्जन किया गया. यह जानकारी मीडिया प्रभारी सनी केसरी ने दिया है.

Advertisements