इटावा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल संचालक पर बाँका से हमला करने वाले आरोपी को मुठभेड़ में धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी की पहचान शाहरूख पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी इटावा के रूप में हुई है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में शाहरूख के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गांधी नगर निवासी राधा मोहन ओझा ने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में तहरीर दी थी कि उनकी मेडिकल दुकान पर एक अज्ञात युवक दवा लेने के बहाने पहुंचा और अचानक बाँका से सिर पर वार कर जान से मारने की कोशिश की। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और सीओ सिटी अभय नारायण राय के नेतृत्व में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने पक्का बाग अंडरपास के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी देशरमऊ की तरफ भागने की फिराक में है. पुलिस ने घेराबंदी की तो शाहरूख ने फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे दबोच लिया गया.
आरोपी के पास से एक बाँका, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में शाहरूख ने स्वीकार किया कि वह लूट की नीयत से मेडिकल पर गया था. दवा लेने का बहाना कर संचालक को उलझाया और मौका मिलते ही पीछे से बाँका से हमला कर दिया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.