Uttar Pradesh: सहारनपुर में 2.16 लाख की सोलर प्लेट चोरी का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

सहारनपुर की फतेहपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने उत्तराखंड से सोलर प्लांट से सोलर प्लेट चोरी की थी.

पुलिस ने चोरों के पास से 18 सोलर प्लेटें, 1 पिकअप वाहन और 5200 रुपए नगद बरामद किए हैं. बरामद सोलर प्लेटों की कीमत करीब 2.16 लाख रुपए बताई जा रही है. थाना फतेहपुर पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट किया है.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना फतेहपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बड़कला फ्लाईओवर के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान आकाश पुत्र यशपाल और अरविंद पुत्र ऋषिपाल के रूप में हुई. दोनों सहारनपुर के ग्राम सिम्भालकी गुर्जर, थाना फतेहपुर के निवासी हैं।पुलिस को मौके पर ही आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई चार सोलर प्लेटें और घटना में प्रयोग किए गए पिकअप वाहन (UP11CT9825) बरामद हुआ है। बाद में अभियुक्तों की निशानदेही पर 14 और प्लेटें बरामद की गईं। इसके अलावा दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं से संबंधित 5200 रुपए नगद भी बरामद किए गए.

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दो-तीन दिन पहले झबरेड़ा (हरिद्वार) के गांव भलस्वा गाज बिंदुखड़क रोड पर बन रहे सोलर प्लांट से कुल 18 सोलर प्लेटें चोरी की थीं. इनमें से चार प्लेटें वे बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

 

 

Advertisements
Advertisement