Uttar Pradesh: अटल पार्क में रील बनाने को लेकर किन्नरों व स्थानीय युवकों में हुई जमकर मारपीट

यूपी के फतेहपुर जिले के रामगंज पक्का तालाब के अटल बिहारी वाजपई पार्क में इन दिनो रील बाजों का आतंक छाया हुआ है. अश्लीलता से वीडियो बनाने का विरोध करने पर युवकों के बीच हुई कहा सुनी के बाद रील बनाने वाले युवकों ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया जहां पहुंचे किन्नरों ने युवक को पार्क से घसीटकर रोड में गिराकर जमकर पीटा. मामला देख मौके पर हंगामा मच गया और ट्रांसजेंडरों के साथ अन्य रील बाजों ने जमकर मचाया तांडव. वहीं घायल युवक को पहुंचाया हॉस्पिटल, मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 किन्नरों को गिरफ्तार कर जांच में जुटी.

सदर कोतवाली के रामगंज पक्का तालाब स्थित अटल बिहारी बाजपेयी पार्क के पास रहने वाले घायल युवक आशीष तिवारी ने बताया की आज शाम कुछ युवक अश्लील वस्त्र पहनकर महिलाओं और बच्चों के सामने रील बना रहे थे जिसका विरोध किया तो उसने अपने साथियों सहित किन्नरों को बुला लिया और गाली गलौज करते हुवे मेरे साथ मारपीट किया और जांच से मारने की धमकी दिया.

वहीं रामगंज पक्के तालाब के रहने वाले रोहित सिंह गौर ने बताया अटल बिहारी पार्क घूमने टहलने के लिए नगरपालिका ने बनाया गया है लेकिन वहां पर कुछ रील बनाने वाले और यूट्यूब पहुंचकर अश्लील वीडियो बनाते हैं जिससे पार्क में बहन बेटियों का जाना मुश्किल हो गया है ऐसे अश्लील रील और यूट्यूब बनाने वाले अगर पार्क में पहुंचकर माहौल खराब करेंगे तो प्रशासन की मदद से उन्हें हम मोहल्ले वासी सबक सिखाने का काम करेंगे.

 

 

Advertisements
Advertisement