मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के तोपचीवाड़ा इलाके में पुलिस और स्वॉट टीम ने एक बड़े अभियान के तहत अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में 10 बने हुए और 12 अधबने तमंचे, हथियार बनाने के उपकरण और एक मोटरसाइकिल समेत भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है. पुलिस ने मौके से दो कुख्यात अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम शौकीन और इकबाल हैं. दोनों अपराधी लंबे समय से अवैध हथियार निर्माण और सप्लाई में लिप्त थे.
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह फैक्ट्री खाली पड़े एक मकान में चलाई जा रही थी. यहां से बरामद सामग्री में ग्राइंडर, कटर, ड्रिल मशीन, भट्टी, लोहे की पत्तियां और अन्य उपकरण शामिल हैं. यह फैक्ट्री अवैध हथियारों की आपूर्ति के लिए इस्तेमाल हो रही थी, जो आपराधिक गतिविधियों में उपयोग किए जाते थे. गिरफ्तार अपराधी व्हाट्सएप के जरिए हथियारों की फोटो भेजते थे और ऑर्डर लेते थे. इसके बाद झोला या खाने की टिफिन में हथियार सप्लाई कर देते थे. जिससे किसी को कोई शक न हो पाता था.
गिरफ्तार अपराधियों में शौकीन (42) और इकबाल (46) का आपराधिक इतिहास चौंकाने वाला है. दोनों के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस का मानना है कि यह गिरोह आसपास के इलाकों में हथियारों की सप्लाई कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
एसपी सिटी का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध हथियार निर्माण पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है. पुलिस अब गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है. इस खुलासे से मेरठ और आसपास के इलाकों में अवैध हथियार तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है.
वहीं, इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि यह लोग खाली पड़े मकान में शास्त्र फैक्ट्री चल रहे थे. दोनों पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ और जांच की जा रही है. 3 से 5 हजार के आसपास की कीमत में तमंचा बेचा जा रहा था.