हरदोई: कोतवाली क्षेत्र के पिहानी बस स्टैंड स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान का शटर काटकर चोरों ने जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महमंद निवासी रामशरन की पिहानी बस स्टैंड पर ईश्वर ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है,बुधवार गुरुवार की मध्य रात्रि चोरों ने शटर काटकर जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया,गुरुवार को सुबह रामशरण को चोरी की सूचना मिली,चोरी की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर घटना की तहकीकात की.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने पिहानी बस स्टैंड स्थित ईश्वर ज्वेलर्स पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त की, उन्होंने घटना के शीघ्र खुलासे को लेकर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.