Uttar Pradesh: चोरों ने दो घरों को बनाया अपना निशाना, कैश सहित जेवर पर हाथ साफ कर मौके से हुए फरार

Uttar Pradesh: बरेली की तहसी ल आंवला के थाना सिरौली क्षेत्र में चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया ।पहली वारदात ग्राम पिपरिया उपराला में सुबोध के घर में हुई चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर गहने पचास हजार की नगदी और एक मोबाइल चुरा लिया सुबोध उस समय अपने बच्चों के साथ अपनी ससुराल गए हुए थे.

Advertisement1

दूसरी वारदात गांव के ही आंचल चौहान के घर में हुई चोरों ने संदूक की कुंडी तोड़कर गहने और पंद्रह हजार रुपए चुरा लिए. चोर एक थैला भी साथ ले गए जिसमें बच्चों की मार्कशीट थी थैले के अंदर काम की चीज न देखते हुए चोर थैले को खेतों में फेंक कर चले गए. चोरी के वक्त आंचल छत पर सो रहे थे और उनकी मां मकान के गेट के पास सो रही थी चोरों के जाते समय उनकी नींद खुली उन्होंने देखा कि चोरों के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था.

दोनों पीड़ित परिवार ने बड़ा गांव पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. बता दे क्षेत्र में पिछले एक महीने से कई घरों में चोरियां हो चुकी हैं इससे लोगों में दहशत का माहौल है. इंस्पेक्टर सिरौली राम रतन सिंह ने बताया कि चोरी के मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement