Uttar Pradesh: सावन का महीना आरंभ होने से पहले मोहर्रम के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन और जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों के साथ ही आम जनमानस के साथ कई बैठकर कर सावन और मोहर्रम के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर बातचीत किया. जिसमें लोग अपने-अपने तरीके से और अपने इलाके की समस्याओं से अवगत कराया और संबंधित विभाग में उन दुश्वारियां को दूर करने का आश्वासन दिया.
ऐसे में अब सावन का महीना आरंभ हो चुका है और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आमजन की समस्याओं का कितना निस्तारण किया है इसकी बानगी गाजीपुर के बड़ा महादेवा के गेट के पास घुसते ही देखने को मिल रहा है. जहां पर बिजली का एक ट्रांसफार्मर नंगी अवस्था में रखा हुआ है इतना ही नहीं 11000 के तार का कनेक्शन बिजली के ट्रांसफार्मर में जॉइंट करने के लिए जिस पैनल का उपयोग किया गया है. वह भी जमीन से मात्र एक से डेढ़ फीट ऊंचा है ऐसे में इस लापरवाही पूर्वक कार्य से कभी भी कोई हादसा हो सकता है. लेकिन विभाग के अधिकारी इसे समझने को तैयार नहीं है इतना ही नहीं सावन के प्रत्येक सोमवार को बड़ा महादेव मंदिर पर शिव भक्तों की भीड़ भी लगती है. जो आज सोमवार को भी देखने को मिला लेकिन इस ट्रांसफार्मर से लोगों के बचाव के लिए किसी भी तरह का कोई उपाय नहीं किया गया था.
स्थानीय नागरिक रमाशंकर यादव ने बताया कि यह ट्रांसफार्मर करीब 20 साल से यहां पर लगा हुआ है और इसकी सुरक्षा को लेकर कोई उपाय नहीं किया गया है. जबकि यहां पर छोटे-छोटे बच्चे आए दिन खेलते रहते हैं और उनके बाल भी ट्रांसफार्मर के पास चले आते हैं. हालांकि अभी तक कोई हादसा नहीं हुआ है लेकिन जिस हिसाब से बिजली का पैनल लगा हुआ है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए वह विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ ही साथ क्षेत्रीय विधायक, जिला अधिकारी और अन्य लोगों से मुलाकात कर पत्र भी दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.