Uttar Pradesh: शोभायात्रा में उमड़े हजारों लोग, मस्जिदों में अदा की नमाज, प्रशासन रहा अलर्ट

 

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में होली का त्योहार और रमजान के जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई, शहर के चौक घंटाघर से भगवान नरसिंह की भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और बजरंग दल के पदाधिकारियों समेत हजारों श्रद्धालु शामिल हुए, लोगों ने डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए अबीर-गुलाल उड़ाया और पुष्प वर्षा की. सुबह से ही लोग रंग-गुलाल के साथ होली खेलने निकल पड़े, कई लोग चेहरे पर मुखौटा लगाकर स्कूटी-मोटरसाइकिल पर परिवार के साथ पिचकारी लेकर सड़कों पर दिखे, घरों में विशेष पकवान बनाए गए.

ढोल-नगाड़ों की थाप पर हुरियारों की टोलियां निकलीं, दोपहर 2:30 बजे से पहले शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में होली का रंग छाया रहा। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज के लिए मस्जिदों की ओर निकले, चौक समेत सभी क्षेत्रों की मस्जिदों में नमाज अदा की गई, जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, डीएम कुमार हर्ष और एसपी कुंवर अनुपम सिंह की सूझबूझ से दोनों आयोजन सकुशल संपन्न हुए,प्रशासन की इस कार्यशैली की सभी ने सराहना की.

Advertisements
Advertisement