उत्तर प्रदेश: व्हीलचेयर क्रिकेट योद्धा कप 2025 में मिर्जापुर के तीन दिव्यांग खिलाड़ियों का हुआ चयन, साथियों में हर्ष

मिर्जापुर: ताज विकलांग सेवा समिति की बैठक कैंप कार्यालय अनगढ़ पर हुई‌. बैठक में समिति के तीन दिव्यांग खिलाड़ियों के चयन पर हर्ष जताया गया‌. समिति के जिलाध्यक्ष गोलू अली तथा समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा कोच अख्तर अली व चयनित दिव्यांग खिलाड़ी को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए 28 सितंबर 2025 को पुंदुचेरी में होने वाले व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले व्हीलचेयर क्रिकेट योद्धा कप 2025 में ताज विकलांग सेवा समिति मीरजापुर के तीन दिव्यांग खिलाड़ी विजयभान, अरविंद कुमार विश्वकर्मा,राहुल बिन्द के चयन पर दिव्यांग जनों हर्ष जताया गया.

Advertisement1

दिव्यांग कोच अख्तर अली के प्रशिक्षण से दिव्यांग खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रहा. कोच द्वारा इन दिव्यांगों को सुविधा विहीन होने के बावजूद अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से प्रशिक्षित किया साथ ही साथ समिति के माध्यम से शासन-प्रशासन से सुविधा का कई बार गुहार लगाया गया, किंतु कोई भी मदद इन होनहार दिव्यांग खिलाड़ियों को नहीं मिला फिर भी इन दिव्यांग खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी अपने खेल को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ते रहे. परिणामस्वरूप राष्ट्रीय स्तर में व्हीलचेयर क्रिकेट खेलने का मौका मिला.

बैठक में कैलाशनाथ श्रीवास्तव, अनुज बिंद, इमरान अली, अख्तर अली, विजय भान, गोपी प्रजापति, अशोक कुमार, रवि प्रजापति, मनोज बच्चे लाल आदि लोग उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement