Vayam Bharat

Uttar Pradesh: दो दिन में पुलिस की हुई तीन मुठभेड़, अपहरण के मामले में 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार….

 

Advertisement

हाथरस: जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज के अपहरण मामले में पुलिस और यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है। तीन दिन के अंदर पुलिस ने तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 4 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं.

1 जनवरी को थाना सिकंद्राराऊ क्षेत्र से बदमाशों ने अभिनव भारद्वाज का अपहरण कर लिया था. घटना से जिले में सनसनी फैल गई थी। पुलिस और यूपी एसटीएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शनिवार को मुरादाबाद में मुठभेड़ के दौरान अभिनव भारद्वाज को सकुशल बरामद कर लिया. इस दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने शनिवार शाम को एक और बदमाश को गिरफ्तार किया और घटना में शामिल अन्य फरार बदमाशों की तलाश तेज कर दी. रविवार को पुलिस ने हाथरस गेट क्षेत्र के रुहेरी कट के पास एक और मुठभेड़ में तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया.

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के अनुसार, रविवार को रुहेरी किंदौली नहर कट के पास तीन बदमाश एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश प्रशांत (निवासी बुलंदशहर) और अंशुल उर्फ गोलू (निवासी हाथरस) के पैर में गोली लगी. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, कारतूस, और एक बाइक बरामद की गई, इनके साथ तीसरे बदमाश वीरेंद्र उर्फ प्रिंस (निवासी रुद्रपुर, उत्तराखंड) को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, प्रशांत के खिलाफ पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, अन्य आरोपियों की भी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है.

Advertisements