Vayam Bharat

Uttar Pradesh: रायबरेली में अवमानना पर तीन वकीलों को हुई जेल…

रायबरेली: 17 वर्ष पूर्व न्यायालय की अवमानना के मामले में तीन अधिवक्ताओं को सजा से दंडित किया गया, हाइकोर्ट के आदेश के अनुपालन में सीजेएम ने बुधवार को तीनों को तीन माह के लिए जेल भेज दिया. अधिवक्ताओं ने एक-एक हजार रुपये अर्थदंड के रूप में जमा कर दिया.

Advertisement

दीवानी न्यायालय परिसर में हुए करीब 17 वर्ष पूर्व विवाद में अपर जिला जज रहे एएन सिंह ने पांच अधिवक्ताओं के विरुद्ध न्यायालय की अवमानना करने की शिकायत जिला जज से की थी. जिला जज ने पूरा मामला हाईकोर्ट को भेज दिया था. हाईकोर्ट ने पांचों अधिवक्ताओं को सजा व अर्थदंड से दंडित किया था. इसके विरुद्ध वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी. इसी बीच अधिवक्ता रमेश चतुर्वेद व पीपी तिवारी का निधन हो गया था, शीर्ष कोर्ट ने शेष बचे वकील गोपाल खन्ना, रामू तिवारी व शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव को तीन-तीन माह की कैद व एक-एक हजार अर्थदंड की सजा पर मुहर लगा दी.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने के लिए मामला हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ को गया, हाईकोर्ट ने सीजेएम को तीनों को जेल भेजने का आदेश दे दिया.

Advertisements