Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: मोटरसाइकिल पर सवार थे 3 तीन युवक, अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत

यूपी के बलिया में एनएच-31 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इस घटना में अज्ञात वाहन के टक्कर से तीन मोटरसाइकिल सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए वही दो युवकों को अपनी जान जवानी पड़ी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वही घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. सड़क हादसे की ये घटना एनएच-31 बलिया-बैरिया मार्ग पर गायघाट गांव डाक बंगले के पास की है। सीओ बैरिया ने बयान जारी कर बताया कि NH 31 बलिया- बैरिया मार्ग पर दोपहर के समय मझौवां की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन द्वारा स्पेलंडर मोटरसाईकिल से जा रहे 03 युवकों को टक्कर मार दी गई है. तीनो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें जिला चिकित्सालय बलिया ले जाया गया. घटना में घायल गोपाल उर्फ सुकर राजभर पुत्र भरत राजभर निवासी गायघाट थाना हल्दी और अशोक राजभर पुत्र काशी राजभर निवासी अकोल्ही थाना बांसडीह बलिया को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है. बताया शवों को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है. वही इस हादसे में घायल रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र मुनेश्वर राजभर निवासी अकोल्ही थाना बांसडीह बलिया का इलाज जिला अस्पताल बलिया में चल रहा है जरूरत पड़ी तो हायर सेंटर रेफर किया जाएगा. बताया मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है व आगे की विधिक कार्यवाही जारी है. सड़क हादसे में मृतक परिजनों को सूचना दे दी गयी है. जिसके बाद दोनों युवकों के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा है.
Advertisements
Advertisement