प्रतापगढ़: नदी में नहाने गए आधा दर्जन दोस्त तीन डूबे एक की डूबने से हो गई मौत मच गया. कोहराम नहाने के दौरान तीन युवक अचानक डूबने लगे हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े डूब रहे सभी युवकों को बचा लिया बाहर निकाला एक युवक की हालत खराब होने पर अस्पताल लगे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
प्रतापगढ़। जनपद के कोहंडौर थाना क्षेत्र में चमरौरा नदी के महादेवन घाट पर रविवार को दोपहर 3 बजे नहाने गए कुछ युवकों में तीन युवक डूबने लगे हल्ला गुहार मचाने पर आसपास के लोग डूब रहे तीन युवकों को में बचाया सभी को सीएचसी कोहडोर ले गए जहां पर प्रखर सिंह 23 वर्ष निवासी चिलबिला कोर्ट नगर कोतवाली के रहने वाले की डूबने से मौत हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मौत की खबर सुन परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
वहां पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार सभी युवक नदी में नहा रहे थे तीन युवक नदी में नहाते समय गहरे पानी की तरफ चले गए.
तभी नहाने के दौरान प्रखर गहरे पानी में डूबने लगा अन्य साथी भी बचाने के लिए गए तो वह भी डूबने लगे स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान चला कर वहां से राजवीर सिंह ,युवराज सिंह व प्रखर सिंह को बचा लिया गया.
जिसके बाद प्रखर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोहड़ौर ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.