Uttar Pradesh: सहारनपुर लिंक नहर में दो हिस्सों में बहकर आया धड़ और हाथ, हत्या कर पहचान छिपाने के लिए काट डाला

Uttar Pradesh: सहारनपुर थाना बड़गांव के गांव बडूली माजरा के निकट लिंक नहर में एक व्यक्ति का शव दो टुकड़ों में उतराता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर जांच पड़ताल की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी.
आशंका है कि, शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े किए गए हैं, सुबह किसी राहगीर ने व्यक्ति के शव के टुकड़े नदी में उतराते देखे. पता चलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई. थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से धड़ और एक हाथ बाहर निकाला. धड़ से ऊपर का हिस्सा नहीं मिला. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव के हिस्सों की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी.
आशंका जताई जा रही है कि, व्यक्ति की हत्या की गई है, जिसके बाद शव को टुकड़ों में काटकर उन्हें ठिकाने लगाने के लिए नदी में फेंका गया होगा.
Advertisements