Uttar Pradesh: बरेली के आंवला क्षेत्र में एक बाइक सवार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया!घटना 6 फरवरी की है, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जाँच शुरू कर दी है.
Advertisement
आंवला कस्बे के मोहल्ला बाग बक्शी निवासी अंकित अपने साथी के साथ बाइक से बरेली जा रहा था भमोरा रोड स्थित 132 केवी विद्युत उपखंड कार्यालय के पास एक खड़े ट्रैक्टर को चालक ने अचानक पीछे कर दिया इस दौरान बाइक को टक्कर लग गई और अंकित घायल हो गया घायल अंकित का इलाज बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उरला गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक मुनेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Advertisements