Uttar Pradesh: सहारनपुर की नेहरू मार्केट में मंगल बाजार लगाने को लेकर व्यापारियों और नगर निगम के अधिकारियों के बीच टकराव हो गया. मंगल बाजार लगाने पहुंचे व्यापारियों को नगर निगम के अधिकारियों ने मौके से हटा दिया, जिससे गुस्साए व्यापारी कमिश्नर कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा करने लगे.
व्यापारियों का आरोप है कि, कुछ भाजपा जनप्रतिनिधियों के दबाव के कारण मंगल बाजार लगाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, नाराज व्यापारियों ने आगामी चुनाव में भाजपा का बहिष्कार करने की चेतावनी दी, इस दौरान फड़ लगाने वाले कुछ व्यापारियों के बीच विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
व्यापारियों ने मांग की है कि, उन्हें अपना व्यवसाय चलाने की अनुमति दी जाए और बाजार में किसी प्रकार का हस्तक्षेप बंद किया जाए.