Uttar Pradesh: ओवरब्रिज धंसने से सहादतगंज बाईपास पर यातायात ठप, गुणवत्ता पर उठे सवाल

अयोध्या: लखनऊ हाईवे स्थित सहादतगंज बाईपास तिराहे पर महज छह माह पहले 150 करोड़ रुपये की लागत से बना ओवरब्रिज धंस गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और यातायात को तत्काल रोकना पड़ा. पुल की बाउंड्री पर दरारें भी साफ नज़र आ रही हैं, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की स्थानीय इकाई को शुक्रवार सुबह पुल की सड़क धंसने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे अधिकारियों और इंजीनियरों ने पुल पर आवागमन बंद कर दिया। एनएचएआई के जेई योगेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार बारिश के चलते पुल का हिस्सा धंसा है। मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है और यातायात को वैकल्पिक मार्ग पर मोड़ दिया गया है.

अधिकारियों का दावा है कि दो दिन के भीतर पुल पर आवागमन बहाल कर दिया जाएगा, लेकिन इतनी बड़ी लागत और कम समय में पुल के धंसने से लोगों में नाराजगी और आशंका दोनों बढ़ गई हैं.

Advertisements