Uttar Pradesh: सहारनपुर में ट्रैफिक व्यवस्था होगी और सख्त, मुख्यालय से मिलीं तीन हाईटेक इंटरसेप्टर बाइक

Uttar Pradesh: सहारनपुर जनपद की ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को मुख्यालय से तीन नई इंटरसेप्टर बाइक मिली हैं. ये विशेष बाइकें अत्याधुनिक स्पीड डिटेक्टर मशीनों से लैस हैं, जिनकी सहायता से हाईवे और अन्य प्रमुख मार्गों पर तेज गति से दौड़ते वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

Advertisement1

इन मशीनों की खासियत यह है कि, यह 60 मीटर से लेकर 200 मीटर की दूरी तक चल रहे वाहनों की गति को सटीकता से माप सकती हैं. स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान तुरंत किया जाएगा. एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन इंटरसेप्टर बाइकों का प्रयोग अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा ताकि चालक यह न समझें कि मशीनें केवल एक तय जगह पर ही हैं.

मशीनों को बाइक पर सेटअप किया गया है ताकि ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए उन्हें आसानी से कहीं भी ले जाया जा सके. यह व्यवस्था हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी कारगर सिद्ध होगी.

Advertisements
Advertisement